Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 2:40 AM

Salary Hike : बढ़ गया कोयला कर्मियों का वेतन, अब न्यूनतम 43,677 रुपए, जानिए अधिकतम कितना…

Salary Hike : बढ़ गया कोयला कर्मियों का वेतन, अब न्यूनतम 43,677 रुपए, जानिए अधिकतम कितना…

Share this:

National News Update, New Delhi, Coal Staff Salary Increased, Will be Applied From 1 July 2021 :काेलकर्मियाें के यह बड़ी खुशखबरी। मोदी सरकार ने राष्ट्रीय काेयला वेतन समझाैता-11 काे लागू कर दिया है। संबंधित आदेश काेयला मंत्रालय ने काेल इंडिया काे भेज दिया है। काेल इंडिया और एससीसीएल कर्मियाें काे जून का मिलने वाला वेतन एनसीडब्ल्यू- 11 के तहत बढ़े हुए वेतन के रूप में जुलाई में भुगतान हाेगा। वैसे इस नए वेतन को 1 जुलाई 2021 की तिथि से ही लागू किया गया है। नए वेतनमान के तहत काेलकर्मियाें काे न्यूनतम 43677.45 और अधिकतम 71030.56 रुपए वेतन मिलेगा। केटेगरी-1 के कर्मी काे 43677.45 रुपए मिलेंगे। वहीं सुपरवाइजरी ग्रेड के कर्मी काे 71030.56 रुपए। सुपरवाइजरी ग्रेड के कर्मी के वेतन में 23,228.04 रुपए की बढ़ाेतरी हुई है।

जारी हो गया नोटिफिकेशन

काेयला मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद काेल इंडिया के डीपी (पी एंड आईआर) विनय रंजन ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बीसीसीएल, सीसीएल समेत सभी अनुषंगी कंपनियाें के सीएमडी काे वेतन भुगतान से संबंधित कार्यान्वयन निर्देश (इम्प्लीमेंटेशन इस्ट्रक्शंन) जारी कर दिया है। उन्होंने सभी सीएमडी को जरूरी प्रक्रिया शुरू करने काे कहा है, ताकि जून का वेतन नए वेतनमान के तहत जुलाई में दिया जा सके। सीआईएल डीपी का आदेश बीसीसीएल समेत काेल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियाें के पास पहुंच गया।

Share this:

Latest Updates