Kolkata news : जिन लोगों ने हवाई यात्रा की है और सामान्य रूप से थिएटर में सिनेमा देखने वाले लोगों को यह व्यावहारिक अनुभव है कि इन दोनों जगह पर खाने-पीने के सामान आम जगह की अपेक्षा महंगे दाम पर मिलते हैं। अगर आप मेट्रोपॉलिटन एयरपोर्ट पर जाएं तो यह सामान कुछ और महंगे हो जाते हैं। कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट जिसे सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है, वहां एक कैफे खुला है, जहां पानी की बोतल से लेकर अन्य खाने पीने के सामान सस्ते में मिलते हैं। यह यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा है। जानकारी मिली है कि कैफे का संचालन एक प्राइवेट कंपनी करती है। यहां पानी की बोतल 10 रुपये में, कॉफी-मिठाई और समोसा 20 रुपये में मिल रहा है।
यहीं पर बाकी दुकानों में महंगा सामान
बताया गया है कि जब यहां कैसे खुला था तो पहले महीने में हर दिन औसतन 900 यात्री आए। यात्रियों के लिए ‘उड़ान यात्री कैफे’ में चाय महज 10 रुपये में उपलब्ध है। एयरपोर्ट की बाकी दुकानों पर यही चाय कई गुना ज्यादा कीमत पर बेची जाती है। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (AAI) के प्रवक्ता ने कहा, ‘कैफे में हर दिन औसतन 900 यात्रियों की उपस्थिति दर्ज हो रही है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। बता दें कि पिछले साल 21 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट के शताब्दी समारोह के दौरान इस कैफे को शुरू किया गया था। कैफे का उद्घाटन करने वाले सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू किन्जरापु ने कैफे में यात्रियों की बढ़ती संख्या पर खुशी जताई।
आप भी खोल सकते हैं कैफे
ऐसी जानकारी मिली है कि एयरपोर्ट में कोई भी नियमों का पालन करके कैसे खोल सकता है। यह कैफे सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी (AAI) के सहयोग से शुरू किया गया है। इसे शुरू करने का कारण यह है क्योंकि यात्रियों की शिकायतें थीं कि एयरपोर्ट पर खाने और पीने वाली चीजों के दाम अधिक हैं।