National Stock Exchange (NSE) की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्णा के कस्टडी पीरियड को सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 मार्च को 11 अप्रैल तक बढ़ाने का आर्डर दिया है। एनएससी संबंधी घोटाले के मामले में विशेष जज जस्टिस संजीव अग्रवाल ने चित्रा की हिरासत अवधि बढ़ाने के साथ ही सीबीआई को यह भी अनुमति दी कि वह डिजिटल सबूतों की जांच के लिए आरोपी की हैंडराइटिंग के नमूने ले सकती है।
साल 2018 से सीबीआई कर रही जांच
चित्रा को इस माह की शुरुआत में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। एनएसई के पूर्व समूह संचालक आनंद सुब्रमण्यम को फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई 2018 से इस मामले की जांच कर रही है। चित्रा एक अप्रैल 2013 को एनएसई की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त की गई थीं। चित्रा ही आनंद और आनंद की पत्नी को एनएसई में लेकर आई थीं और दोनों के वेतन में बेतहाशा बढ़ोतरी की थी।