Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आंध्रप्रदेश में 3400 करोड़ के एसडीआरएफ का बाढ़ प्रभावितों के तत्काल राहत में उपयोग होगा : शिवराज

आंध्रप्रदेश में 3400 करोड़ के एसडीआरएफ का बाढ़ प्रभावितों के तत्काल राहत में उपयोग होगा : शिवराज

Share this:

New Delhi news : आंध्रप्रदेश और विजयवाड़ा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने राहत की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड (एसडीआरएफ) का उपयोग प्रभावितों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए किया जाएगा। शिवराज चौहान एक दिन पूर्व गुरुवार को प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर शुक्रवार को बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत की घोषणा की।

बाढ़ के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गयी

आंध्रप्रदेश में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाढ़ से नुकसान का आकलन किया गया। बाढ़ के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गयी और केला, हल्दी, धान व सब्जियों की फसलों को सौ प्रतिशत नुकसान हुआ है। इस नुकसान को देखते हुए आंध्रप्रदेश में 3400 करोड़ रुपये से अधिक के स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड (एसडीआरएफ) का उपयोग प्रभावितों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई वाली राज्य सरकार के साथ पूरा सहयोग कर रही है।

Share this: