देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के गोल्फ कोर्ट में 2 मार्च की देर रात एक हाई स्पीड कार ने बाइक सवार Swiggy के चार डिलीवरी ब्वॉय को कुचल दिया। आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
आरोपी चालक से पूछताछ कर रही पुलिस
जानकारी के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मौके पर मौजूद गुरुग्राम डीएलएफ फेज वन थाने के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी डिलीवरी ब्वॉय रोड के किनारे खड़े थे, तभी सामने से कार आई और उन्हें कुचल दिया। कार की रफ्तार कितनी तेज थी,इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इतना ही नहीं कार भी पूरी तरह से डैमेज हो गई है। कार चालक को गिरफ्तार कर पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं उसने शराब तो नहीं पी थी और नशे में उसने एक्सीडेंट किया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है, जिसे देखने से यह स्पष्ट हो जाता है कि कैसे कार सब कुछ को तोड़ते हुए तेजी से आगे बढ़ रही थी।