Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 8:44 AM

Severe Accident : श्रद्धालुओं से भरी बस से जा टकराया ट्रक, 11 की गई जान 

Severe Accident : श्रद्धालुओं से भरी बस से जा टकराया ट्रक, 11 की गई जान 

Share this:

Rajasthan Update News, Bharatpur, Bus Truck, Collided, 11 People Died :  बुधवार को राजस्थान के भरतपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जयपुर-आगरा हाईवे पर नदबई थाना इलाके में बस और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

खराब होने के बाद बस को ठीक करने की कोशिश कर रहा था ड्राइवर

बताया जा रहा है कि नदबई थाना इलाके में हन्तरा पुल पर बस खराब हो गई थी। बस के खराब होने के बाद ड्राइवर नीचे उतरा और बस को ठीक करने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 11 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मथुरा जा रही थी बस, गुजरात के थे श्रद्धालु

पुलिस के अनुसार, यह बस गुजरात के भावनगर से चलकर जयपुर और भरतपुर होते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही थी। सुबह करीब 5 बजे हादसा हुआ। मरने वालों में 6 महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं। सभी घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। केस दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share this:

Latest Updates