Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 5:01 PM

शर्मनाक : हरिद्वार के पड़ोसी अंकल ने बिहार की युवती को सहारनपुर में दो लाख रुपए में धोखे से बेचा, इसके बाद 2 माह तक उसके साथ होता रहा दुष्कर्म

शर्मनाक : हरिद्वार के पड़ोसी अंकल ने बिहार की युवती को सहारनपुर में दो लाख रुपए में धोखे से बेचा, इसके बाद 2 माह तक उसके साथ होता रहा दुष्कर्म

Share this:

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक युवती को पड़ोस के अंकल ने घुमाने का बहाना बनाकर उसे सहारनपुर में किसी अनजान शख्स के हाथों दो लाख रुपए में बेच दिया। उसकी वहां एक युवक से जबरन शादी भी करा दी गई। इसके बाद युवती से वहां लगातार दो महीने तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया जाता रहा। इस बीच वहां से भागकर युवती हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार में उसने लगातार दो महीने तक थाने में मामला दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। अंत में पीड़ित युवती ने डीआईजी गढ़वाल से मामले की शिकायत की। इसके बाद डीआईजी के आदेश पर हरिद्वार में मामला दर्ज किया गया।

बिहार के रोहतास जिले की निवासी है पीड़ित युवती 

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले की निवासी है, जो हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र की एक फैक्टरी में काम करती है। वह पास के इलाके में भाड़े के एक मकान में रहती थी। उसी मकान में एक अंकल भी रहा करता था। उसी में युवती के साथ विश्वासघात कर उसे बेचा था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जिस मकान में वहां किराये पर रहती है, उसी के पड़ोस में राजकुमार नाम का व्यक्ति भी रहता था। पीड़ित उसे अंकल कहकर बुलाती थी। आरोप है कि आरोपित ने पीड़ित को घूमाने का बहाना बनाया। इसके लिए आरोपित ने अपने दोस्त को गाड़ी लेकर भी बुलाया।

बड़ी मुश्किल से दुष्कर्मियों के चंगुल से छुट्टी

पीड़िता के अनुसार आरोपित उसे यूपी के सहारनपुर ले गया। जहां उसने पीड़िता को नीटू गुर्जर नाम के व्यक्ति को उसे दो लाख रुपये में बेच दिया। इसके बाद युवती को किसी अनजान जगह पर ले जाकर हिन्दू रीति रिवाज से शादी कराई गई। शादी से मना करने पर आरोपितों का कहना था कि उसे दो लाख में खरीदा गया है। आरोप है कि बंधक बनाकर उससे लगातार दो माह तक दुष्कर्म किया जाता रहा। बड़ी मुश्किल से वह कुछ महीने पहले दुष्कर्मियों के चंगुल से छूट कर भागी।

डीआईजी गढ़वाल के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

इसके बाद पीड़ित ने हरिद्वार के सिडुकल थाने में मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। पीड़ित पिछले दो महीने से थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस ने उसकी मदद नहीं की। अंततः पीड़िता देहरादून पहुंची और डीआईजी गढ़वाल से मामले की शिकायत की। डीआईजी गढ़वाल के निर्देश पर सिडकुल थाने पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Share this:

Latest Updates