Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 5:37 PM

शर्मनाक : इंदौर के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, फर्स्ट ईयर की छात्रा से सीनियर्स ने कहा- तकिये के साथ बनाओ संबंध, मामला उजागर होने के बाद दस छात्रों पर केस दर्ज

शर्मनाक : इंदौर के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, फर्स्ट ईयर की छात्रा से सीनियर्स ने कहा- तकिये के साथ बनाओ संबंध, मामला उजागर होने के बाद दस छात्रों पर केस दर्ज

Share this:

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां मेडिकल की पढ़ाई कर रही एक फर्स्ट ईयर की छात्रा ने अपने सीनियर्स पर रैगिंग और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि सीनियर्स ने उसे तकिए के साथ संबंध बनाने को कहा और इसके लिए मजबूर किया। छात्रा ने अपनी शिकायत में ये भी आरोप लगाया है कि उसके क्लास की दूसरी लड़कियों के साथ भी इसी तरह का व्यवहार पूर्व में सीनियर्स ने किया है। यह मामला इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का है। 

दूसरी छात्राओं का नाम लेकर मुझसे अपमानजनक टिप्पणी भी करवाई

पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज के 10 छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंदौर के एमजीएमएम कॉलेज में फर्स्ट ईयर की मेडिकल स्टूडेंट ने थर्ड ईयर के अपने सीनियर पर उसके साथ रैगिंग करने और प्रताड़ित करने की शिकायत यूजीसी की एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन पर भी की है। मेडिकल की फर्स्ट ईयर की छात्रा ने अपनी शिकायत मे कहा है कि उसके सीनियर्स ने उसे तकिए के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। साथ ही उसकी क्लास की दूसरी किसी भी छात्रा का नाम लेकर उसके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को भी कहा गया। 

यूजीसी की एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन पर भी शिकायत 

यह मामला संज्ञान में आते ही यूजीसी ने एमजीएम कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित को छात्रा की शिकायत के संबंध में जानकारी दी और दोषी छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कहा। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। एमजीएम के डीन डॉ. संजय दीक्षित का कहना है कि पीड़िता ने कुछ दिन पहले यूजीसी की एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन पर उत्पीड़न और रैगिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। यूजीसी का मेल मिलने के बाद तत्काल एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। कमेटी की बैठक में एफआईआर कराने का फैसला हुआ। इसके बाद शिकायती पत्र पुलिस को भेजा गया।

Share this:

Latest Updates