Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

रामजी की प्राण प्रतिष्ठा में सीता जी को आया बुलावा 

रामजी की प्राण प्रतिष्ठा में सीता जी को आया बुलावा 

Share this:

Deepika Chikhalia, Sita of Ramanand Sagar’s Ramayana, said, magical and a historic moment for me, Sita ji was called to honor Ramji’s life,dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality : अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा पर देश ही नहीं दुनिया की नजर है। राम नगरी आने वाले अपने मेहमानों की अगवानी करने के लिए बेताब है। देश भर से नामचीन लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। मेहमानों की फेहरिस्त में रामानंद सागर के रामायण की सीता दीपिका चिखलिया को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है। वह ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने को लेकर काफी उत्सुक दिख रही है। दीपिका से अयोध्या आने के बारे जब पूछ गया तो सिनेतारिका ने तस्दीक की कि उन्हें आमंत्रित किया गया है। उनके साथ उनके राम जी यानी अरुण गोविल के भी आने की पूरी संभावना है। अरुण गोविल ने दूरदर्शन पर 78 एपिसोड तक चलने वाले क्लासिक टेलीविजन शो रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाई थी। 

मेरे लिए जादुई और एक ऐतिहासिक क्षण

अभिनेत्री चिखलिया ने एक इंटरव्यू में कहा कि हां, हमें 22 जनवरी को अयोध्या में आमंत्रित किया गया है। यह कुछ जादुई और ऐतिहासिक क्षण होगा। उन्होंने कहा कि इस साल दिवाली का त्योहार जल्दी आ रहा है। पूरा देश 22 जनवरी को ही दीपावली मनाएगा। मैंने हमेशा कहा है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं रामायण धारावाहिक में सीता जी का किरदार निभा सकी। रामायण जैसी जादुई, ऐतिहासिक और धार्मिक ग्रंथ का किरदार बनना बहुत ही दिव्य अनुभव रहा है। मैंने उस धारावाहिक में अपनी पूरी यात्रा का आनंद लिया। मैं उन कुछ शानदार और महत्वपूर्ण कलाकारों में से एक थी। मैं आज भी सीता जी ही बनी हुई हूं। जहां जाती हूं मेरा दूसरा  नहीं पहला परिचय सीता जी के रूप में ही होता है। इसलिए मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं। 

22 जनवरी दिवाली की नई तारीख

राम मंदिर 70 एकड़ में फैला हुआ है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम लला की मूर्ति का अभिषेक समारोह करने के बाद जनता के लिए खोल दिया जाएगा। दीपिका ने कहा कि मैं सभी को बताना चाहती हूं कि 22 जनवरी दीपावली की नई तारीख है। जिस तरह से अयोध्या में दिवाली मनाई जाएगी, उसी तरह सभी को भगवान राम का स्वागत करना चाहिए, जैसे वह वन से अयोध्या वापस आए थे। 

इन हस्तियों को भी न्योता पहुंचा

दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल के अलावा, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, रजनीकांत, संजय लीला भंसाली, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, सनी देओल, प्रभास, यश और सहित कई फिल्मी हस्तियों को भी न्योता भेजा गया है।

Share this: