Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 8:01 PM

क्या सचमुच जहीर संग सोनाक्षी की शादी को लेकर नाराज हैं उनके दोनों भाई, जानिए

क्या सचमुच जहीर संग सोनाक्षी की शादी को लेकर नाराज हैं उनके दोनों भाई, जानिए

Share this:

Mumbai news, Bollywood news : बॉलीवुड की दबंग गर्ल एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल की शादी 23 जून को हो चुकी है। शादी के बाद भी यह चर्चा अभी तक चल रही है कि क्या इस शादी से सोनाक्षी के दोनों भाई अभी ही नाराज हैं। बता दें कि दोपहर को रजिस्टर मैरिज के बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया था। इसमें फैमिली, फ्रैंड्स और कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी। 

यह भी पढ़े : दबंग गर्ल सोनाक्षी ने बिना धर्म परिवर्तन के की जहीर से शादी, लोगों की सारी आशंकाएं

एक रस्म में नहीं हुए शामिल

सोनाक्षी और जहीर की शादी को लेकर कई खबरें सामने आईं थीं। इस शादी से सिन्हा परिवार खुश नहीं था। सोनाक्षी के दोनों भाई लव-कुश उनसे नाराज थे। मगर शादी में पूरा परिवार शामिल हुआ था। कई मीडिया चैनलों में यह बताया जा रहा है कि सोनाक्षी के दोनों भाई लव-कुश शादी में तो शामिल हुए थे मगर एक रस्म में वो दोनों ही नजर नहीं आए। जिसकी वजह से फैंस को लग रहा है कि दोनों भाई अभी भी उनसे नाराज हैं। रजिस्टर मैरिज में सोनाक्षी ने अपनी मां की आइवरी कलर की साड़ी पहनी थी। इसके साथ ही उन्होंने मां की ज्वेलरी भी पहनी थी। सोनाक्षी जब लीगल मैरिज के लिए एंट्री कर रही थीं तो उन्होंने फूलों की चादर के साथ आईं थीं। मगर इस दौरान उनके भाई गायब रहे। फूलों की चादर में जब दुल्हन आती है तो उस चादर को भाई चारों तरफ से पकड़ते हैं। लेकिन इस दौरान सोनाक्षी के दोनों ही भाई नजर नहीं आए। इस चादर को एक्टर साकिब सलीम पकड़े हुए नजर आए. साकिब सोनाक्षी के लिए भाई की तरह ही हैं। इस दौरान सोनाक्षी इमोशनल होती हुई भी नजर आईं।

सोनाक्षी के भाई की फोटो हुई वायरल

सोनाक्षी के दोनों भाई लव-कुश उनके प्री-वेडिंग फेस्टिव में शामिल नहीं हुए थे लेकिन वो शादी में शामिल हुए थे। वेन्यू पर दोनों भाईयों के आते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। लव सिन्हा ने एक इंटरव्यू में अपनी बहन की शादी की खबरों पर रिएक्ट किया था। लव, जो कथित तौर पर शहर से बाहर थे। उन्होंने  इस मामले पर चुप्पी साधे रखी। उन्होंने एक अंग्रेजी न्यूजपेपर से कहा, “मैं इस समय मुंबई से बाहर हूं और अगर यह पब्लिश्डि न्यूज के बारे में है तो इस मामले में कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं।

Share this:

Latest Updates