Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Song : भोजपुरिया बादशाह रैपर हितेश्वर का म्यूजिक वीडियो बहुत जल्द होगा रिलीज

Song : भोजपुरिया बादशाह रैपर हितेश्वर का म्यूजिक वीडियो बहुत जल्द होगा रिलीज

Share this:

Mumbai news, Entertainment news, music and video, Bhojpuri cinema, Bhojpuri album : एडीएफ फिल्म्स एंड म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रैपर हितेश्वर का गाना पटा लेंगे बहुत जल्द रिलीज किया जाएगा। सिस्टा इंटरनेशनल और एडीएफ फिल्म्स के सौजन्य से निर्मित यह गाना जल्दी ही दर्शकों को देखने को सुनने और देखने को मिलेगा। इसमें रैपर हितेश्वर ने ही गाने को गाया हैं और अभिनय भी किया हैं।साथ में अभिनेत्री अप्सरा कश्यप भी अभिनय करती दिखेंगी।रैपर हितेश्वर अपने रैप सॉन्ग के लिए ही जाने जाते हैं और भोजपुरी में इनकी एक अलग पहचान व लोकप्रियता हैं।

इनके म्यूजिक वीडियो काफी चर्चित रहें हैं

हितेश्वर भोजपुरिया बादशाह के नाम से जाने जाते हैं।इनके कई म्यूजिक वीडियो काफी चर्चित रहें हैं।वहीं अप्सरा कश्यप भी काफी म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।जिन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया हैं।उम्मीद की जा रहीं कि दोनों की जोड़ी इस म्यूजिक वीडियो के जरिए भी धमाल मचायेगी।जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।साथ ही म्यूजिक वीडियो के सुपरहिट होने की भी संभावना हैं।इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता संजीव बंसल,संगीतकार किंग अनिल पाजी,गीतकार चंदन चौबे,डीओपी सुदीप सुमन,निर्देशक सुमित सुमन, डिजाइनर शोएब किंग फैशन स्टोर हैं।

एडीएफ फिल्म्स एंड म्यूजिक के सीईओ आयुष ए दुबे ने बताया कि वे भोजपुरी दर्शकों को कुछ नया अनुभव देंगे।जो दर्शकों को न सिर्फ मनोरंजित करेगा।बल्कि,भोजपुरी में अब तक की बनी म्यूजिक वीडियो से अलग होगी।आगे भी इसी तरह बेहतरीन म्यूजिक वीडियो और फिल्में चैनल पर रिलीज किए जायेंगे।बशर्ते दर्शक एडीएफ फिल्म्स एंड म्यूजिक यूट्यूब चैनल को अपना प्यार आशीर्वाद दें और सपोर्ट करें।

Share this:

Latest Updates