होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कोहरे के कारण एयरलाइनों के लिए एसओपी जारी, सभी मेट्रो एयरपोर्ट पर वार रूम किए जाएंगे स्थापित 

e8ed5bd4 7490 476d 9929 b0553f0b0c4e

Share this:

SOP issued for airlines due to fog, war rooms will be set up at all metro airports, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : कोहरे से उत्पन्न व्यवधानों को देखते हुए यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए सोमवार को सभी एयरलाइनों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जा चुकी है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर इस बात की जानकारी दी। मंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा है कि इन एसओपी के अलावा सभी 06 मेट्रो हवाई अड्डों के लिए प्रतिदिन तीन बार घटना की रिपोर्टिंग मांगी गयी है। इस तरह से निर्देशों, एसओपी और सीएआर की निगरानी की जाएगी और नियमित रूप से रिपोर्ट की जायेगी। यात्री असुविधा के सम्बन्ध में किसी भी मुद्दे का तुरन्त समाधान करने के लिए 06 मेट्रो हवाई अड्डों पर हवाई अड्डों और एयरलाइन आपरेटरों द्वारा ‘वॉर रूम’ स्थापित किये जायेंगे। चौबीसों घंटे पर्याप्त सीआईएसएफ जनशक्ति की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।

यात्रियों की असुविधा को कम करने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास

मंत्री ने यात्रियों को आश्वस्त करते हुए लिखा…’ मैं सभी को आश्वस्त करना चाहूंगा कि कोहरे से संबंधित प्रभाव को कम करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। इसके बीच अनियंत्रित व्यवहार की घटनाएं अस्वीकार्य हैं और इनसे मौजूदा कानूनी प्रावधानों के अनुरूप सख्ती से निपटा जायेगा।’

घने कोहरे से काकद्वीप में फंसी 175 गंगासागर तीर्थ यात्रियों की फेरी, कोस्ट गार्ड ने बचाया

इधर, पश्चिम बंगाल के मशहूर तीर्थ गंगासागर में पुण्य स्नान के लिए गये यात्रियों के जत्थे अब लौटने लगे हैं। मंगलवार सुबह घने कोहरे की वजह से 175 तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही फेरी नामखाना के पास काकद्वीप में फंस गयी। भारतीय तटरक्षक बल के जवान हल्दिया से जा पहुंचे और सभी तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित बचाया है। कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता संजय भारद्वाज ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से बचाव एवं राहत कार्य के लिए सन्देश मिला था, जिसके तुरंत बाद कोस्ट गार्ड का होवरक्राफ्ट तीर्थ यात्रियों को बचाने के लिए रवाना हो गया था। जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया है कि घने कोहरे की वजह से दृश्यता बिल्कुल कम थी और दिशा भटक जाने के कारण तीर्थ यात्रियों को ले जा रही फेरी कम पानी वाले क्षेत्र में जाकर फंस गयी थी। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates