Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 6:39 AM

Delhi Airport पर अचानक पोल से टकराया स्पाइसजेट का विमान, यात्रियों को लेकर जम्मू कश्मीर के लिए…

Delhi Airport पर अचानक पोल से टकराया स्पाइसजेट का विमान, यात्रियों को लेकर जम्मू कश्मीर के लिए…

Share this:

Delhi (दिल्ली) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय Airport पर 28 मार्च को 160 यात्रियों को लेकर स्पाइस जेट का विमान उड़ान भरने वाला था। इसके पहले ही वह बिजली के एक पोल से टकरा गया। विमान के पुशबैक के दौरान यह हादसा हुआ। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद विमान को बदल दिया गया और यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। गनीमत रही कि इस घटना के दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई।

एलेरॉन को हुआ है नुकसान

एयरलाइन के अनुसार, स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG 160 दिल्ली और जम्मू के बीच ऑपरेट होने वाली थी। पुश बैक के दौरान, दाहिना पंख एक बिजली पोल के निकट संपर्क में आ गया, जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ। फ्लाइट को ऑपरेट करने के लिए एक रिप्लेसमेंट फ्लाइट की व्यवस्था की गई है।”

Share this:

Latest Updates