Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

इन संकल्पों संग प्रारंभ करें New Year 2024

इन संकल्पों संग प्रारंभ करें New Year 2024

Share this:

Start the New Year with these resolutions : कई खट्टी- मीठी यादों को समेटे हुए साल 2023 समाप्त हो चुका है। हम अब नई उम्मीद, उत्साह और उमंग के साथ नए साल 2024 में प्रवेश कर चुके हैं। नव वर्ष के उपलक्ष में हर कोई अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई और शुभकामना देने में जुट गया है। इस मौके पर अमूमन सभी घरों में विशेष पकवान बनाए जाते हैं। कुछ लोग इस मौके पर पिकनिक भी करते हैं। कुल मिलाकर नव वर्ष का पहला उत्साह और उमंग से लबरेज रहता है। बता दें कि नया साल प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस आलेख में हम आपके लिए नव वर्ष पर कुछ सरल और उपयोगी रेजोल्यूशन लेकर आए है, जो आपके नए साल को और बेहतर बनाएंगे। 

नए साल में इन बातों का रखें विशेष ध्यान

हमेशा रखें सकारात्मक सोच

साल 2023 खत्म ही चुका है। नए साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस मौके पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम जब भी सोचेंगे सकारात्मक ही सोचेंगे। मन में किसी भी कीमत पर नकारात्मक सोच को आने नहीं देंगे। आपको बता दें कि व्यक्ति के सोच पर ही कई चीजें निर्भर करती हैं। हमें सकारात्मक को साथ लेकर चलना है। हमारी सोच का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव होता है। आप जैसा सोचेंगे वैसा ही होगा। जब ऐसी बात है तो हम सकारात्मक को छोड़ नकारात्मकता की क्यों सोचेंगे। नव वर्ष पर हमें यह संकल्प लेना है कि हम किसी भी परिस्थिति में सकारात्मक सोच को दूर नहीं जाने देंगे। यकीन मानिए ऐसा करने से हमारे जीवन में अच्छा ही अच्छा होगा।

बेहतर सेहत का संकल्प लें 

नए साल में खुश रहने के लिए आपकी सेहत का ठीक रहना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। ‌यदि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो आप स्वत: ही खुश रहेंगे। ऐसा कहा जाता है या माना जाता है स्वास्थ्य ही मनुष्य के जीवन में सबसे बड़ा धन है। बिना निरोगी काया के सुख की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। ऐसे में हमें स्वस्थ रहने के लिए जो भी जरूरी उपक्रम हैं, वह हमें करना चाहिए। हमें नव वर्ष पर या संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी काया को स्वच्छ रखने के लिए जो भी जरूरी होगा उसे पूरी शिद्दत के साथ आत्मसात करेंगे।

पुरानी बातों को भूल आगे बढ़ें

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग पुरानी बातों को भूलते नहीं। वह उन्हीं बातों में फंसकर आगे की सोचते नहीं। ऐसा करना हमारे जीवन के लिए काफी हानिकारक है। पिछली बातों को हमें नजरअंदाज करते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। ऐसा करने से हमारा मन मस्तिष्क और शरीर ठीक रहता है। यदि हम पुरानी बातों को बार-बार याद करेंगे तो हमें आगे बढ़ने में परेशानी होगी। इसलिए साल 2024 में लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और पुरानी बातों को भूल नए तरह से शुरुआत करें।

तनाव देने वाली चीजों को करें गुड बाय

नए साल 2024 में आप अपनी भावनाओं को खुद पर पर ज्यादा हावी ना होने दें। अपने दिमाग से नेगेटिव बातों को निकाल कर सकारात्मक सोचें और तनाव मुक्त जीवन जीने की आदत डालें। ऐसा करना हमारे जीवन के लिए बहुत लाभदायक साबित होगा।

इंटरनेट मीडिया से हो जाएं थोड़ा दूर

आजकल इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल हम सब के जीवन में कुछ ज्यादा ही हो चला है। हम इसके बिना कुछ पल भी नहीं रह सकते। यह आदत हमारे जीवन के लिए बेहद ही खतरनाक है।  इंटरनेट मीडिया पर पड़ोसी जाने वाली चीज हमारी सोच और दिलों दिमाग पर असर डालते हैं। इसलिए हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम इंटरनेट मीडिया पर काम से कम समय देंगे। अगर हम इंटरनेट मीडिया पर समय बिताएंगे भी तो वहां से सकारात्मक ही ग्रहण करेंगे। ऐसा करने से हमारा जीवन बेहतर होगा।

Share this: