Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 11:18 AM

Strong Action : मोदी सरकार ने 14 मैसेंजर मोबाइल एप्स को किया बैन, सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों…

Strong Action : मोदी सरकार ने 14 मैसेंजर मोबाइल एप्स को किया बैन, सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों…

Share this:

National News Update, New Delhi, 14 Mobile Message Apps Banned : सोमवार को यह बड़ी खबर सामने आ रही है कि मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 14 मैसेंजर मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया है। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की सिफारिश के बाद यह कड़ा कदम उठाया गया है। इन मैसेंजर मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए जम्मू-कश्मीर में आतंकी सीक्रेट मैसेज भेजते थे। आतंकी इन ऐप्स का इस्तेमाल कश्मीर में अपने सपोर्टर्स और ऑन-ग्राउंड वर्कर्स (OGW) के साथ कम्यूनिकेट करने के लिए कर रहे थे।

इन ऐप्स को किया गया बैन

क्रायपवाइजर (Crypviser), एनिग्मा (Enigma), सेफस्विस (Safeswiss), विकरमे (Wickrme), मीडियाफायर (Mediafire), ब्रायर (Briar), बीचैट (BChat), नंदबॉक्स (Nandbox), कॉनियन (Conion), आईएमओ (IMO), एलिमेंट (Element), सेकेंड लाइन (Second line), जांगी (Zangi), थ्रेमा (Threema) जैसे ऐप्स को बैन किया गया है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक इन ऐप के जरिए जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकियों को पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के द्वारा भी कोडेड मैसेज भेजे जाते थे।

Share this:

Latest Updates