Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

STRONG DEFENCE : इंडियन नेवी ने BrahMos Missile के एडवांस वर्जन का किया परीक्षण, वर्ल्ड की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक…

STRONG DEFENCE : इंडियन नेवी ने BrahMos Missile के एडवांस वर्जन का किया परीक्षण, वर्ल्ड की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक…

Share this:

Indian Navy (भारतीय नवसेना) ने ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos missile) के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण 5 मार्च को किया है। इस परीक्षण के दौरान मिसाइल ने बिल्कुल सटीक निशाना लगाया। BrahMos missile के एडवांस वर्जन में कई अपडेशन किए गए हैं। इस नए अपडेशन के बाद (BrahMos missile) की मारक क्षमता और ज्यादा बढ़ गई है। इस परीक्षण को सामरिक नजरिए से बेहद खास माना जा रहा है। इंडियन नेवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर परीक्षण संबंधी सूचना दोपहर एक 1:19 बजे पोस्ट की है।

आत्मनिर्भर भारत की सफलता

इंडियन नेवी (Indian Navy) ने कहा कि कि आज हमने आईएनएस चेन्नई (INS Chennai) से विस्तारित दूरी की ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की सटीकता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। इस सफल परीक्षण को आत्मनिर्भर भारत की सफलता के लिए लिहाज से भी देखा जा रहा है। विजुअल्स में मिसाइल (Missile) को एक युद्धपोत से लॉन्च करते हुए देखा जा सकता है. इंडियन नेवी नियमित रूप से ब्रह्मोस का परीक्षण करती है, जो दुनिया की सबसे घातक क्रूज मिसाइलों में से एक है.

Share this: