National news, National update, arthquake in Faridabad, NCR Delhi : दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकम्प के तेज झटके महसूस किये गये हैं। रविवार को दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में भूकम्प के झटके आये हैं। भूकम्प का केन्द्र हरियाणा के फरीदाबार में बताया गया है। दो हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली एनसीआर भूकम्प के झटकों से कांपी है। भूकम्प के झटके इतने तेज थे कि लोग डर गये और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये सड़कों पर लोगों ने एक-दूसरे का हाल-चाल लिया। फिलहाल, भूकम्प के झटकों से किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले 03 अक्टूबर को भी दिल्ली और एनसीआर में भूकम्प के झटके महसूस किये गये थे। एक बार फिर रविवार को शाम करीब 04 बज कर 08 मिनट पर दिल्ली समेत नोएडा और गाजियाबाद में भूकम्प के झटकों से धरती हिली है। भूकम्प का केन्द्र हरियाणा का फरीदाबार रहा, जिस कारण हरियाणा के अनेक हिस्सों में भूकम्प के झटके महसूस किये गये। भूकम्प के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से निकल कर सड़कों पर आ गये। खबर लिखे जाने तक भूकम्प से किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के हवाले से बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में आये भूकम्प की तीव्रता 3.1 थी।
दिल्ली-एनसीआर में भूकम्प के तेज झटके, फरीदाबाद में था केन्द्र, घरों से बाहर निकले लोग
Share this:
Share this: