UP Update News, Noida, Stunt On Car Roof, Police Fined : आजकल एक्शन में रील बनाने का जुनून बढ़ता जा रहा है। खासकर कम उम्र के लड़के और लड़कियों में। वीडियो और उससे रिलेटेड खबरों को देख सुनकर पता चलता है कि कार से स्टंट करते हुए रील बनाने का जुनून युवाओं के सिर पर सवार रहा है। इसके चलते वे अपनी जान के साथ-साथ दूसरे की जान भी जोखिम में डालते नजर आते हैं। पुलिस भी जब ऐसे वीडियो देखती है तो उससे गाड़ी के नंबर को ट्रेस कर उसका चालान किया जाता है और सीज करने की कार्रवाई की जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है।
23 हजार ₹500 का जुर्माना
दो युवकों द्वारा कार की छत पर स्टंट करने से जुड़ा वीडियो सामने आया है। वीडियो नोएडा का बताया जा रहै है। कार की छत पर खड़े होकर दो लड़कों ने रील बनाई और उनका 23,500 रुपये का चालान हो गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार चालक का 23 हजार 500 रुपए का चालान किया है।
पुलिस ने ऐसा न करने की अपील की
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसा स्टंट न करें और वीडियो भी नहीं बनाएं। ये खतरनाक हो सकता है। वीडियो 20 सेकेंड का है। इसमें दो युवक कार पर स्टंट करते दिख रहे हैं। दोनों युवक कार में बैठे रहते हैं। इसके बाद ड्राइविंग सीट के बगल में बैठा युवक कार की छत पर आकर बैठ जाता है।