Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

SUSHANT DEMISE : BJP के वरिष्ठ नेता नारायण राणे का दवा, सुशांत ने सुसाइड नहीं किया, उसका मर्डर…

SUSHANT DEMISE : BJP के वरिष्ठ नेता नारायण राणे का दवा, सुशांत ने सुसाइड नहीं किया, उसका मर्डर…

Share this:

Bollywood के चर्चित एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी वास्तव में अब तक अनसुलझी ही है। रह-रह कर इस विषय में कुछ-कुछ बातें आज तक सामने आती रहती हैं। इसी क्रम में बीजेपी के महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी हत्या की गई थी। उन्होंने यह दावा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया।

दिशा का पहले बलात्कार, फिर हत्या

मंत्री ने कहा कि 8 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन का पहले बलात्कार किया गया और फिर हत्या कर दी गई। दिशा पार्टी में जाने से मना कर रहीं थीं, लेकिन उन्हें जबर्दस्ती पार्टी में बुलाया गया। फिर बलात्कार कर हत्या की गई। जिस बिल्डिंग में ये सब हो रहा था, वहां का सीसीटीवी फुटेज 8 जून से पहले तक सही था। अचानक 13 जून को ही सीसीटीवी कैसे गायब हो गया। बिल्डिंग में आने-जाने वाले लोगों के एंट्री दर्ज करने वाले रजिस्टर के भी पन्ने 8 जून के बाद से फटे हुए क्यों हैं।

सुशांत के घर लाल बत्ती वाली गाड़ी

आगे नारायण राणे ने कहा, “अभिनेता ये जान चुके थे कि उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की हत्या हुई है। वे इससे जुड़े कई खुलासे भी करने वाले थे। इसलिए उनकी हत्या कर दी गई। सुशांत के घर एक लाल बत्ती वाली गाड़ी आई थी। यह एक मंत्री की गाड़ी थी। उस गाड़ी से चार लोग निकले और उन्होंने सुशांत को पकड़कर मारा। आप खुद सोचिए, जब सुशांत की हत्या का पता चला, तब किसी खास व्यक्ति से संबंधित एंबुलेंस को ही क्यों बुलाया गया था।

रमेश और जयंत की हत्या का जिक्र

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री आगे कहते हैं, “केवल सुशांत और दिशा की हत्या नहीं हुई, यह सूची बहुत लंबी है। सुशांत सिंह का एक दोस्त रॉय भी था, अब वह कहां है। सुशांत के घर पर एक सावंत नाम का नौकर भी काम करता था, अब वह कहां है। दिशा सालियन की बिल्डिंग का वॉचमैन भी गायब है। बताइए रमेश मोरे और जयंत जाधव की हत्या किसने की।”

Share this: