Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में टैलेंटेड यूथ को मिलेगी फेलोशिप, जानिए कैसे करना है अप्लाई…

नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में टैलेंटेड यूथ को मिलेगी फेलोशिप, जानिए कैसे करना है अप्लाई…

Share this:

Talented youth will get fellowship in the field of ophthalmology, know how to apply…, Rojgar samachar, Job vacancy, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में युवा डॉक्टरों को आगे बढ़ाने के लिए साइटसेवर्स इंडिया ने बड़ी पहल की है। हम जानते हैं कि साइटसेवर्स इंडिया फेलोशिप (SIF) एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो कि होनहार और जोशीले युवा नेत्र रोग विशेषज्ञों के लिए भारत के कुछ नेत्र स्वास्थ्य संस्थानों में ट्रेनिंग करने का मौका दे रही है। इस तरह का यह पहला फेलोशिप प्रोग्राम है, जो साल 2019 में युवा नेत्र रोग विशेषज्ञों के लिए शुरू किया गया था।

इस प्रोग्राम की अवधि 24 महीने

यह फेलोशिप अंधेपन को मिटाने और विकलांग व्यक्तियों के लिए अवसर की समानता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
इस प्रोग्राम की अवधि 24 महीने की है। इस दौरान नैदानिक और शल्य चिकित्सा नेत्र विज्ञान बल्कि प्रबंधकीय और समग्र जीवन कौशल को कवर करने वाली एक संरचित कौशल वृद्धि और सलाह प्रक्रिया का अनुभव होता है। इस प्रोग्राम का हर चरण युवाओं को कुछ न कुछ सीखने के लिए अनुकूलित करता है और उन्हें अनुभवी पेशेवरों में बदलने में मदद करता है। इस फेलोशिप का लाभ उठाने वाले छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से नेत्र विज्ञान में स्नातकोत्तर या डिप्लोमा होने के साथ नैदानिक नेत्र विज्ञान पर अच्छा ज्ञान होना चाहिए। वहीं चालू वर्ष में उत्तीर्ण उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

30 जून तक करना है अप्लाई

बता दें कि इस फेलोशिप के लिए छात्र 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। वहीं अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

पुरस्कार एवं इनाम

₹75,000 रुपए तक वजीफा और अन्य लाभ

मुख्य विशेषताएं

24 महीने का सफर

अग्रणी संस्थानों में व्यावहारिक प्रशिक्षण

एक-पर-एक क्लिनिकल-सर्जिकल मेंटरशिप

रोमांचक जिला पोस्टिंग

समुदाय आधारित सर्वेक्षण में भागीदारी

आत्म परिवर्तन मार्गदर्शन

आकर्षक स्कॉलरशिप और आवासीय सुविधा।

हथियार और गोला-बारूद के साथ एक आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार
बारामूला : बारामुल्ला जिले के रेबन सोपोर इलाके से पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद के साथ एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान एक ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि उसके कब्जे से एक पिस्तौल, पिस्तौल की मैगजीन, 7 पिस्तौल राउंड बरामद किये गये हैं। इस बीच इस सम्बन्ध में आगे की जांच शुरू कर दी गयी है।

Share this: