होम

वीडियो

वेब स्टोरी

यौन उत्पीड़न मामले मे फंसे आंध्र प्रदेश के विधायक को टीडीपी ने किया निलम्बित

IMG 20240905 WA0006 1

Share this:

Amrawati news : यौन उत्पीड़न के आरोप से घिरे सत्यवेदु विधानसभा क्षेत्र से विधायक कोनेती आदिमुलम को उनकी तेलगू देशम पार्टी ने निलम्बित कर दिया है। टीडीपी के आंध्र प्रदेश अध्यक्ष पल्ला श्रीनिवास ने एक पत्र जारी कर बताया कि अधिमुला पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते उन्हें पार्टी से निलम्बित किया जा रहा है।

दरअसल, सत्यवेदु विधानसभा क्षेत्र से टीडीपी विधायक कोनेती आदिमुलम पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस महिला ने हैदराबाद में मीडिया के सामने आकर कहा, ‘कोनेती ने शुरू से ही उसका यौन उत्पीड़न किया और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मैंने इसे पेन कैमरे पर रिकॉर्ड किया ताकि सभी को अपने विधायक के बारे में पता चल सके। विधायक ने सौ बार उसे फोन किये, वह मैसेज भेजता और धमकी देता है।

पीड़ित महिला ने बताया कि एक ही पार्टी के होने के कारण कई कार्यक्रमों में उनकी मुलाकात होती रहती थी। विधायक ने मेरा फोन नम्बर ले लिया और बार-बार कॉल करना शुरू कर दिया। महिला आरोप लगाया कि विधायक ने मुझे तिरुपति के एक होटल के कमरा नम्बर 109 में आने को कहा। वहां उन्होंने मुझे धमकाया और मेरा यौन उत्पीड़न किया।’ विधायक ने किसी को बताने पर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उसने तीन बार मेरा यौन उत्पीड़न किया। आखिरकार मैंने विधायक आदिमुलम की असली चेहरा उजागर करने के लिए एक पेन कैमरा से सब रिकॉर्ड कर लिया। इस घटना को टीडीपी नेतृत्व ने गम्भीरता से लिया। गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक आदिमूलम को पार्टी से निलम्बित कर दिया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates