Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 6:37 PM

TELANGANA : विपरीत दिशा से आ रही बस से टकराई कार, 5 श्रद्धालुओं की गई जान, मेदाराम जतारा…

TELANGANA : विपरीत दिशा से आ रही बस से टकराई कार, 5 श्रद्धालुओं की गई जान,  मेदाराम जतारा…

Share this:

Telangana के मुलुगु जिले में 19 February को मेदाराम जतारा जा रहे 5 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत होने की सूचना है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। मिली जानकारी के अनुसार, वारंगल-मेदारम मार्ग पर एक कार जिसमें श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे, तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की बस से टकरा गई।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना गट्टम्मा मंदिर के पास उस समय हुई, जब परिवार के छह सदस्यों के साथ कार विपरीत दिशा से आ रही बस से जा टकराई। इसमें सवार एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बचाव कर्मियों को कार से शव निकालने में करनी पड़ी मशक्कत

टक्कर में बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण बचावकर्मियों को कार से शव निकालने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी। बस यात्रियों में कोई हताहत नहीं हुआ। मुलुगु जिले के चंद्रपतला गांव से संबंधित मृतक, सम्मक्का सरलम्मा जतारा मेदारम जतारा (हिंदू आदिवासी देवी को सम्मानित करने के लिए तेलंगाना में मनाया जाने वाला त्योहार) के दर्शन के लिए जा रहे थे। बता दें कि एशिया में सबसे बड़ा माने जाने वाले चार दिवसीय आदिवासी मेले का आज अंतिम दिन है।

Share this:

Latest Updates