Lucknow news : यूपी उपचुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह जीत दिखाती है कि पीएम मोदी के संकल्पों को जनता का आशीवार्द प्राप्त है। जनता ने यह बता दिया है कि सपा और इंडिया गठबंधन के लूट और झूठ के खत्म होने की उद्घोषणा है। सीएम योगी ने यूपी और महाराष्ट्र में मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। कहा कि देश में विरासत और विकास का समन्वय देखने को मिला है। यूपी में नौ में से सात सीटों पर भाजपा गठबंधन को मिली जीत पीएम मोदी के अभियान के प्रति समर्पित है। सीएम योगी ने बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे भी दोहराया। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है। देश की जनता ने नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह खारिज कर दिया है। भाजपा गठबंधन ने 52 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं।
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन और जन-कल्याणकारी नीतियों और समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार और सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई!