Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा व फूआ की हत्या करने के आरोपी अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा व फूआ की हत्या करने के आरोपी अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

Share this:

Muzaffarnagar crime news : मुजफ्फरनगर में पुलिस ने मुठभेड़ में डकैती के बाद हत्या करने वाले छैमार गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों के पैर में गोली लगी है। पकड़ा गया एक बदमाश काका उर्फ गोलू क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा-फूआ और एक अन्य की हत्या करने के मामले में पठानकोट पुलिस का वांछित था। पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। काका ने क्रिकेटर के फूफा-फूआ की डकैती के दौरान हत्या कर दी थी। अंबाला में हुई डकैती और हत्या मामले में भी वह वांछित है। पुलिस ने दोनों से एक बाइक और दो हथियार बरामद किए है। 

पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे थे अपराधी

इसका बाबत मुजफ्फरनगर एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर शाम पुलिस ने किदवई नगर चौकी के पीछे घेराबंदी की। पता चला था कि छैमार गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने किदवई नगर में बाइक सवार दो बदमाशों की घेराबंदी की तो वह पुलिस पर फायरिंग करके भागने लगे। पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया था। 

पंजाब पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम काका उर्फ गोलू और तालिब उर्फ फैजान बताया। एसएसपी ने बताया कि काका छैमार गिरोह के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देता है। काका ने क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा- फूआ और एक अन्य की डकैती के दौरान हत्या कर दी थी। इसके अलावा काका ने तालिब के साथ मिलकर अंबाला में भी डकैती के दौरान एक परिवार पर हमला कर यहां भी गृह स्वामी की हत्या कर दी थी। दोनों अपराधी फरार चल रहे थे। पुलिस को हर बार चकमा देकर ये अपराधी फरार हो जाते थे। पंजाब पुलिस ने दोनों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था।

Share this:

Latest Updates