Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Mar 28, 2025 🕒 5:52 PM

नहीं रुक रही नफरत की आग : नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर करने पर अब नागपुर के एक शख्स को मिली धमकियां, डर से परिवार ने छोड़ा शहर

नहीं रुक रही नफरत की आग : नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर करने पर अब नागपुर के एक शख्स को मिली धमकियां, डर से परिवार ने छोड़ा शहर

Share this:

नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान को लेकर देश में अभी भी माहौल गर्म है। अब नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर नागपुर के एक युवक को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर स्थानीय नंदनवन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर पिछले दिनों उदयपुर में कन्हैयालाल और अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या के जाने की घटना के बाद सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाला युवक और उसका  परिवार डरा सहमा हुआ है। पोस्ट करने के बाद युवक को कई धमकियां भी मिली हैं। लगातार मिल रही धमकियों के कारण युवक और उसके परिवार में नागपुर शहर छोड़ दिया है।

14 जून को इंस्टाग्राम पर युवक ने किया था पोस्ट

पीड़ित परिवार के एक सदस्य के अनुसार नागपुर निवासी 22 वर्षीय युवक ने 14 जून को इंस्टाग्राम पर नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट किया था। उसके बाद रात एक बजे के बाद से उसे धमकी भरे फोन और मैसेज आने लगे। घबराए युवक ने सुबह 4 बजे नंदनवन थाने में जाकर इस बाबत शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित युवक को कहीं से जानकारी मिली थी कि कुछ लोग उसके घर पर हमला बोलने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद युवक घर छोड़कर परिवार समय कहीं अन्य स्थान पर चला गया है। वह युवक धमकी मिलने के बाद 2 दिन तक शहर के किसी होटल में परिवार के साथ रुक आ रहा। इसके बाद वह कहीं दूसरी जगह शिफ्ट हो गया है। अभी भी उस युवक को धमकी मिल रही है।

पुलिस से नहीं मिल रही मदद

पीड़ित युवक के बड़े भाई ने बताया कि किसी भी धर्म का अपमान करने का हमारा इरादा नहीं था। मेरा छोटा भाई अच्छा इंसान है। उसने गलती से पोस्ट कर दिया। इस बारे में जानकारी मिलते ही हमारे परिवार ने उससे पोस्ट डिलीट करने को कहा। साथ ही एक और पोस्ट अपलोड कर माफी भी मांगी। लेकिन, उसके बाद भी हमें धमकाया जा रहा है। उदयपुर और अमरावती की घटनाओं ने हमारे पूरे परिवार को डराकर रख दिया है। उनका परिवार अज्ञात स्थान पर छिपा है। पीड़ित के भाई ने बताया कि पुलिस की ओर से उसे मदद नहीं मिल रही है।

Share this:

Latest Updates