Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 1:27 PM

फिर सुलग रही मराठा आरक्षण की आग, आरक्षण की मांग को ले युवक ने पानी की टंकी से कूदकर दे दी जान

फिर सुलग रही मराठा आरक्षण की आग, आरक्षण की मांग को ले युवक ने पानी की टंकी से कूदकर दे दी जान

Share this:

Maratha reservation, Mumbai news, national news : बीड़ जिले के अंबेजोगाई तहसील में स्थित गिरवली गांव में आरक्षण की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे एक मराठा युवक ने पानी की टंकी से कूद कर आत्महत्या कर ली । मृतक मराठा युवक की पहचान शत्रुघ्न काशिद के रूप में की गयी है। इस घटना से बीड़ जिले में सनसनी फैल गयी है।

पुलिस के अनुसार मराठा आरक्षण के लिए मराठा नेता मनोज जारांगे जालना जिले की अंतरवाली सराटी में पिछले चार दिनों से भूख हड़ताल कर रहे हैं। मनोज जारांगे को समर्थन देने के लिए महाराष्ट्र के कई जिलों में मराठा समाज की ओर से अलग -अलग तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी वजह से बीड़ जिले के गिरवली गांव में भी मराठा समाज शुक्रवार को देर रात तक आंदोलन कर रहा था। इसी दौरान एक मराठा युवक अचानक पानी की टंकी पर चढ़ गया और टंकी पर से एक मराठा लाख मराठा जैसे नारे लगाने लगा। 

पुलिस ने बहुत समझाने की कोशिश की

आन्दोलन स्थल पर उपस्थित पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं था। अचानक युवक ने टंकी पर से छलांग लगा दी, जिससे घटनास्थल पर ही युवक शत्रुघ्न काशिद की मौत हो गयी।

इसी बीच शत्रुघ्न द्वारा मराठा आरक्षण के लिए आत्महत्या करने की बात शहर में तेजी से फैली। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के कई मराठा भाई गिरवली गांव पहुंचे। शत्रुघ्न की आत्महत्या के बाद उनके परिजनों और मराठा क्रांति मोर्चा ने शनिवार को सुबह से ही अंबाजोगाई शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक इलाके में युवक का शव सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही थी।

Share this:

Latest Updates