होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पोषण आहार के तहत दिए गए बिस्किट खाने के बाद बिगड़ गई 253 बच्चों की तबीयत 

IMG 20240819 WA0008

Share this:

Mumbai news : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के एक जिला परिषद स्कूल में पोषण आहार कार्यक्रम के तहत दिए गए बिस्किट खाने से लगभग 253 बच्चों की तबीयत खराब हो गई। बताया जाता है कि बिस्किट खाने के बाद बच्चों का जी मिचलाने लगा और उल्टियां होने लगीं। इसके बाद अचानक और भी कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। इस तरह स्कूल के करीब सभी बच्चों की तबीयत खराब होने की शिकायत आने लगी।

बच्चों में फूड प्वाइजनिंग की शिकायत 

जानकारी जब गांव के सरपंच को मिली तो वे वहां पहुंचे और शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों को मदद मुहैया कराई। स्थानीय अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। छात्रों को पाचोड़ के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर के अनुसार, 253 छात्रों में फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत दिखी। इनमें से ढाई सौ बच्चों को अस्पताल से छुट्टी से दे दी गई थी। रविवार सुबह सात छात्रों की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इसलिए उन छात्रों को इलाज के लिए छत्रपति संभाजीनगर सिविल अस्पताल में रेफर किया गया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates