Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

तेज बारिश के बीच पायलट ने की हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग, पर….

तेज बारिश के बीच पायलट ने की हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग, पर….

Share this:

Pune News: महाराष्ट्र में पुणे जिले के ग्राम पौंड के पास एक हेलीकॉप्टर के उड़ान के दौरान तेज बारिश होने लगी। जिससे कम विजिबिलिटी के बीच पायलट ने आपात लैंडिंग की, परंतु उसी दौरान हेलिकॉप्टर एक बबूल के पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में पायलट गम्भीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसमें सवार अन्य तीन लोगों को कोई चोट नहीं आयी है।

आपात लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर बबूल के पेड़ से टकराया


पुणे के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पंकज देशमुख ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मुम्बई से हैदराबाद जा रहा ग्लोबल हेक्ट्रा कम्पनी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के चलते ग्राम पौंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे। मौसम बदलते ही पायलट ने हेलीकॉप्टर नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन उतरते समय हेलीकॉप्टर बबूल के पेड़ से टकरा गया।
देशमुख ने बताया कि हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने चारों को बाहर निकाला। इनमें से एक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे पौंड पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। घायल होने के कारण पायलट आनन्द को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हेलीकॉप्टर में सवार वीर भाटिया, अमरदीप सिंह, एसपी राम को कोई चोट नहीं आयी है।

उडान भरने के बाद भारी बारिश के चलते कम हुई विजिबिलिटी


हादसे में सुरक्षित बचे यात्रियों ने बताया कि मुम्बई के जुहू से हैदराबाद के लिए उडान भरने के बाद भारी बारिश के चलते विजिबिलिटी कम हो गयी। नतीजतन, उडान भरने मे दिक्कत आने लगी। इसके चलते पायलट ने कोंढावले गांव के पास लैंडिंग की असफल कोशिश की। इस के बाद बादल, कोहरा और बारिश के चलते हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया।

Share this: