Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 1:26 PM

पहलवानों ने गंगा में अपना मेडल बहाने का फैसला 5 दिनों के लिए टाला, सभी पहुंच गए थे हरिद्वार, इसी बीच…

पहलवानों ने गंगा में अपना मेडल बहाने का फैसला 5 दिनों के लिए टाला, सभी पहुंच गए थे हरिद्वार, इसी बीच…

Share this:

National News Update, New Delhi, Wrestlers Changed Decision To Flow Medals In The Ganga For 5 Days : भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों ने हर की पौड़ी में अपने मेडल गंगा में बहाने का फैसला फिलहाल 5 दिनों के लिए टाल दिया है।

 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहलवान मेडल बहाने के लिए हरिद्वार पहुंच गए थे। इसका पता चलते ही किसान नेता नरेश टिकैत वहां पहुंचे। पहलवानों से बात कर उन्होंने 5 दिन का समय लिया है। टिकैत ने उनसे मेडल्स और मोमेंटो वाली पोटली भी ले ली है। सभी खिलाड़ी एक ही गाड़ी में बैठकर वापस हरियाणा के लिए रवाना हो गए हैं।

1 घंटे तक रोते रहे पहलवान

इससे पहले साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट करीब एक घंटे तक हर की पौड़ी में बैठकर मेडल पकड़े रोते रहे। इससे पहले गंगा समिति पहलवानों के खिलाफ खड़ी हो गई थी। उनका कहना था कि ये (हर की पौड़ी) पूजा-पाठ की जगह है, राजनीति की नहीं। बता दें, ये पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। रविवार को पुलिस से हुई झड़प के बाद ये जंतर-मंतर से लौट आए हैं।

Share this:

Latest Updates