Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 8:44 AM

दीपावली में कहीं दीवाला न निकाल दें ये कंपनियां, रहें सावधान… शॉपिंग से पहले रखें इन बातों का ध्यान

दीपावली में कहीं दीवाला न निकाल दें ये कंपनियां, रहें सावधान… शॉपिंग से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Share this:

National news, National update, New Delhi news, New Delhi news, Business news, Diwali : देश-विदेश की हजारों कंपनियां विभिन्न त्योहारों के मौके पर एक से एक आकर्षक ऑफर लेकर आती है। इनमें से कुछ जेन्युन रहती हैं तो कुछ फर्जीवाड़ा करने वाली भी। वर्तमान दौर में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन किस हद तक बढ़ गया है, बताने की जरूरत नहीं है। ऑफर और सेल की वजह से लोग प्राइस कॉम्पेरिजन में लगे रहते हैं। लाखों लोगों को इस सेल का इंतजार रहता है। लेकिन कई बार देखा गया है कि भारी डिस्काउंट के बाद भी ग्राहकों को चूना लग जाता है। ऐसे में इस दीपावली ये कंपनियां आपका दीवाला न निकाल दें, ऑनलाइन खरीदारी करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें..

खास बात जिन पर आपको रखना है ध्यान

✓हमेशा ऐसी वेबसाइट से शॉपिंग करें, जो भरोसेमंद हो। जिनसे आपने या आपके रिश्तेदार, मित्र आदि ने पहले कारोबार किया है।

✓एक ही चीज की कीमत अगल-अलग वेबसाइट पर अलग हो सकती है। इसलिए खरीदारी करने से पहले आप कीमतों की तुलना जरूर करें। 

✓अगर कोई डील जरूरत से आकर्षक लग रही है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि कोई भी चीज मुफ्त में नहीं मिलती है। 

✓ क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना ऑनलाइन शॉपिंग का सबसे आसान तरीका होता है लेकिन कुछ भी खरीदने से पहले जांच कर लें की वह सुरक्षित है या नहीं।

✓ये भी ध्यान रखें कि जो सामान आप खरीद रहे हैं वह आपसे पहले किसी ने खरीदा है या नहीं उस चीज के कैसे रिव्यू हैं।

Share this:

Latest Updates