पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में निवास करने वाले एक परिवार में अनूठा निर्णय लिया है। इस निर्णय से चार लोगों को नई जिंदगी मिलेगी। जानकारी के अनुसार इस परिवार का एक 49 वर्षीय सदस्य पूरी तरह से ब्रेन डेड घोषित किया जा चुका है। ऐसी स्थिति में ब्रेन डेड हो चुके मरीज के परिवार में उनका अंगदान करने का निर्णय लिया है। इस घोषणा के बाद ही परिवार के पास कई लोगों के फोन कॉल आने लगे। नया जीवन देने के लिए किसी मरीज को किडनी और लीवर की आवश्यकता थी तो किसी को ह्रदय की।
अपोलो अस्पताल में चल रहा था इलाज
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार हृदय का प्रत्यारोपण आरएन टैगोर अस्पताल, एक किडनी एसएसकेएम और दूसरा किडनी और लीवर अपोलो अस्पताल में किया जाएगा। बैरकपुर इलाके के 49 वर्षीय व्यक्ति को चार दिन पहले अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से उनकी शारीरिक स्थिति बिगड़ रही थी। एक दिन पहले डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार वालों ने अंगदान करने का फैसला किया।