Prayagraj news : आस्था की अटूट स्थली प्रयागराज में 12 वर्षों के उपरांत महाकुंभ मेला चल रहा है। एक दुखद भगदड़ की घटना के बावजूद वहां लोगों की अपार भीड़ त्रिवेणी संगम में स्नान कर रही है। कल यानी सोमवार को बसंत पंचमी के दिन तीसरा अमृत स्नान था, जिसमें ढाई करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। मेले में एक से बढ़कर एक ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं, जो भक्ति भाव को तृप्त कर देते। आस्था की डुबकी लगाने वालों में विदेशी मेहमानों की संख्या भी लाखों में बताई जा रही है।
ब्लू कलर की साड़ी वाली लड़की
अब आते हैं मुख्य मुद्दे पर। वास्तव में पूरी दुनिया में चर्चित मूर्तिकला की उत्कृष्टतम मिसाल लियोनार्दो द विंची की ‘मोनालिसा’ है। लेकिन, हम बात उसकी नहीं कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं महाकुंभ में आई मोनालिसा की। इतना ही नहीं, वास्तव में यह एक वायरल वीडियो की कहानी है। अभी ही रिजल्ट खोल दे रहे हैं, तब जाकर स्टोरी पढ़िए। मोनालिसा का ब्लू कलर की साड़ी में वायरल हो रहा यह वीडियो रियल नहीं है। यह आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा जनरेट किया गया वीडियो है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है।
रातों-रात बन गई है स्टार फेम वाली
बताया जा रहा है कि अपने परिवार के साथ महाकुंभ में आई मोनालिसा की पूरी जिंदगी परिवर्तित हो गई है। वह यहां माला बेचने के लिए आई थी और उसकी माला तो नहीं बिकी, लेकिन रातों-रात वह स्टार फेम की बन गई। मोनालिसा कह रही थी कि उसकी मलाएं नहीं बिकी हैं, उनका नुकसान हुआ है। मगर, उसका यह नुकसान ही तो उसे स्टार बना दिया।
फिल्मों का भी मिल गया था ऑफर
कहा जा रहा है कि महाकुंभ में मोनालिसा को फिल्मों का ऑफर भी मिली था। वहीं लगता है कि अब मोनालिसा ने फिल्मों में काम करना भी शुरू कर दिया है। महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की वजह से खास चर्चाओं में बनी हुई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोनालिसा ब्लू कलर की साड़ी पहने समंदर किनारे अदाएं बिखेरती दिख रही है। इस लुक को देखकर हजारों हजार की संख्या में लोग लाइक कर रहे हैं और कमेंट भी। खूबसूरती पर लोग फिदा हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि मोनालिसा है तो खूबसूरत। गजब की है खूबसूरती।