आपको पहली बार में इस बात पर यकीन नहीं होगा कि हमारे देश में एक रेलगाड़ी ऐसी भी है, जिसमें यात्रा करने के लिए पैसे नहीं देने पड़ते हैं। लेकिन यह बात सौ फीसद सच हैं। आप चाहे तो इस ट्रेन में एक रुपया भी दिये बिना यात्रा कर सकते हैं. यह स्पेशल ट्रेन हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॉर्डर पर चलती है। इस ट्रेन की सवारी करके आप भाखड़ा नांगल डैम को नजदीक से निहार सकते हैं। यह ट्रेन पिछले 73 सालों से चल रही है। इसका इस्तेमाल 25 गांव के लोग मुफ्त में करते हैं। तो आइए हम आपको इस खास ट्रेन के बारे में बताते हैं।
भाखड़ा नंगल डैम की खूबसूरती का ले सकते हैं आनंद
आपको बताते चलें कि यह स्पेशल ट्रेन खड़ा नंगल डैम के आसपास के एरिया में चलायी जाती है। इस ट्रेन को चलाने के पीछे का मकसद यह है कि इसके जरिए आप भाखड़ा डैम की सभी जानकारी ले सकें। इसके साथ ही यह लोगों को डैम घूमते वक्त किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. इस ट्रेन को भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड चलाता है। इस ट्रेन की खास बात ये है कि इसमें रेलवे ट्रैक पहाड़ों को तोड़ कर रेलवे ट्रैक बनाया गया है। इसके जरिए आप डैम की खूबसूरती का मजा ले सकते हैं।
हर दिन 25 गांव के 300 लोग करते हैं सफर
आपको बता दें कि इस ट्रेन में आसपास के करीब 25 गांवों के लोग पिछले 73 साल से इस ट्रेन में मुफ्त में सफर करते आ रहे हैं। इस ट्रेन में रोजाना करीब 300 लोग सफर करते हैं। इस ट्रेन का सबसे ज्यादा फायदा स्टूडेंट्स को होता है. यह ट्रेन डीजल पर चलती है। एक बार सफर तय करने पर ट्रेन के इंजन में 50 लीटर डीजल की खपत होती है। यह ट्रेन सुबह 7 बजे और दोपहर में 3 बजे दिन में दो बार चलती है।