memorable wedding, Rajasthan news, Jaipur news, This unique wedding has been making a lot of headlines! There is no elephant, no horse and no other glitz in the wedding procession…yet there is amazing discussion going on: पश्चिम राजस्थान में हुई एक अनोखी शादी खूब सुर्खियां स्टोर रही है। बारात में न हाथी, न घोड़ा और न ही कोई अन्य चकाचौंध…फिर भी यह शादी जन-जन की जुबान पर है। इस अनोखी शादी की बारात 101 ट्रैक्टरों पर निकाली गयी। लम्बी और महंगी गाड़ियों में बारात ले जाने के फैशन के इस दौर में यहां के एक युवा सरपंच ने अपनी शादी को यादगार बना दिया। अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए 101 ट्रैक्टरों पर बारात लेकर ससुराल पहुंचा। यह नजारा जिले भर में चर्चा का विषय बन गया है।
बाराती में 101 ट्रैक्टरों का काफिला
पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले में यह अनूठी बारात देख कर हर कोई चकित हो गया। इस बारात में न तो महंगी गाड़ियों का लम्बा-चौड़ा काफिला था और न ही दिखावे के लिए कोई जतन किये गये। लेकिन, इसके बावजूद यह बारात क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गयी है। क्योंकि, इस बारात में गाड़ियों के काफिले की जगह किसानों का हमदम कहलानेवाले 101 ट्रैक्टरों का काफिला था और खुद दूल्हा भी ट्रैक्टर पर बैठकर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचा था।
अग्नि को साक्षी मानकर कमला के साथ सात फेरे लिये
दरअसल, सिणधरी उपखण्ड क्षेत्र बिलासर ग्राम पंचायत के सरपंच हनुमान राम की शादी नाकोड़ा गांव की कमला से हुई है। बारात दूल्हे के घर से 10 किलोमीटर दूर स्थित नाकोड़ा गांव पहुंची। यहां हनुमान राम ने अग्नि को साक्षी मान कर कमला के साथ सात फेरे लिये। इस दौरान 500 से अधिक बाराती 101 ट्रैक्टरों पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचे थे। यह नजारा देख हर कोई दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गया। लगभग एक किलोमीटर लम्बा ट्रैक्टरों का काफिला जहां से भी गुजरा ग्रामीण, महिलाएं व बच्चे भी इसे देखते रह गये।