Chandigarh News: पंचकूला जिले के गांव जासपुर में ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य बच्चा घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर चौकी मौली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले निवासी नवाब का परिवार पिछले 15 साल से कमला ईंट भट्ठे पर काम कर रहा है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे मजदूर का परिवार ईंट बनाने का काम कर रहा था। उनके पास में ही उनके बच्चे खेल रहे थे। अचानक भट्ठे की दीवार गिर गयी और चार बच्चे उसके मलबे के नीचे दब गये। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत ईंट के मलबे में दबे चारों बच्चों को निकाला और नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी।