Uttarakhand Update News, Rudraprayag, Sudden Landslide During Char dham Yatra, Relief Operation Started : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में गुरुवार की देर रात को बड़े हादसे की खबर मिल रही है। एसडीआरएफ के मुताबिक, लैंस्लाइड होने से 13 लोग मलबे में दब गए हैं। गौरीकुंड, जहां हादसा हुआ है वह यात्रा का मुख्य पड़ाव है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी से अचानक मलबा गिरने से दो दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। हादसे के समय दुकानों में कई लोग सो रहे थे। इनमें नेपाली और स्थानीय लोग शामिल हैं।
देर रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
भूस्खलन की सूचना मिलेत ही एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची और और देर रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। बारिश की वजह से बचाव अभियान चलाने में दिक्कत आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, रुद्रप्रयाग में आज पूरे भारी बारिश के आसार हैं। 5 अगस्त को हल्की बारिश और 6 अगस्त को भारी बारिश की आशंका है। भारी बारिश की वजह से पूरे इलाके में तबाही मची है। बारिश की वजह से मंदाकिनी नदी उफान पर है। भारी बारिश के चलते डाक पुलिया के सामने भूस्खलन हुआ है।