Madhya Pradesh Update News, Muraina, 5 Labourers Died Due To Poisonous Gas In Tank : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार को एक फूड प्रोडक्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में टैंक की सफाई के लिए उतरे 5 मजदूरों की जहरीली गैस के रिसाव से जान चली गई। मरने वालों में तीन भाई और दो अन्य बताए जा रहे हैं।
इस तरह दम घुटने से मजदूरों की हो गई मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुरैना जिले के धनेला गांव में साक्षी फूड प्रोडक्ट्स नाम की एक कंपनी है। कंपनी खाद्य पदार्थों का निर्माण करती है। रक्षाबंधन के मौके पर इस फैक्ट्री के एक टैंक की सफाई कराई जा रही थी। इसके चलते टैंक में एक मजदूर उतरा था और वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला। उसके बाद एक-एक कर चार और मजदूर टैंक में उतरे और पांचों मजदूर काफी देर तक टैंक से बाहर नहीं निकले। मजदूरों के काफी देर तक बाहर नहीं आने पर फैक्ट्री में तैनात अन्य लोगों को चिंता हुई और उन मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश हुई तो पता चला कि टैंक के अंदर उतरे पांचों मजदूर बेहोशी की हालत में पड़े हैं। सभी को निकालकर अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख
इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मुरैना के ग्राम धनेला में जहरीली गैस के रिसाव से हुई दुर्घटना से हृदय व्यथित है। दुःख की इस विकट परिस्थिति में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।