Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 9:25 PM

Train Travelling : भारतीय रेलवे ने आज कैंसिल की 324 ट्रेनें, यात्रा करने के पहले देख लें लिस्ट

Train Travelling : भारतीय रेलवे ने आज कैंसिल की 324 ट्रेनें, यात्रा करने के पहले देख लें लिस्ट

Share this:

National News, Railway, Trains Cancelled : भारतीय रेलवे ने सोमवार को 324 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। रेलवे विभाग द्वारा साझा किए गए अपडेट के अनुसार, 13 फरवरी को चलने वाली 45 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है। इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि अगर उन्होंने ट्रेन के जरिए यात्रा करने की प्लानिंग की है तो वह इस लिस्ट को जरूर देखे लें। ऐसा नहीं करने पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय रेलवे की नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की आधिकारिक वेबसाइट पर जो जानकारी मिली है, इसके मुताबिक, 324 ट्रेनों को आज रद्द कर दिया गया है।

इस प्रकार चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस

सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं।
अब कैप्‍चा भरें और Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन दिखेगा।
इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्‍टेटस चेक कर सकते हैं।

Share this:

Latest Updates