Train traveling यानी रेल यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी। कोहरे की वजह से 2 महीने से जिन ट्रेनों को रेलवे ने बंद कर दिया था आज से यानी 1 मार्च से वे ट्रेनें शुरू हो जाएंगी। रेलवे (Indian Railway) ने इन ट्रेनों को फिर से चलाने का निर्णय किया है। सहारनपुर से चलने वाली ये 12 ट्रेनें घने कोहरे को देखते हुए रद्द कर दी गई थी। इस कारण जिन रूटों पर ये ट्रेनें चल रही थीन, उनके यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अब ये कठिनाइयां नहीं रहेंगी। गौरतलब है कि ये सभी ट्रेनें एक दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2032 तक रद्द थीं।
होली के कारण भी चलेंगी ये ट्रेनें
होली की वजह से भी रेलवे ने इन सभी ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। रेलवे के इस कदम से सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को होगा। बता दें कि लखनऊ से चलाई जानें वाली ट्रेनों को भी रद्द किया गया था, जिन्हें रेलवे ने एक मार्च से ही चलाने की बात कही है।इनमें ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें थीं।
ये ट्रेनें आज से चालू
-जनशताब्दी एक्सप्रेस
-लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस
-जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
-कोलकत्ता-नांगलडैम एक्सप्रेस
-कोलकत्ता-अमृतसर एक्सप्रेस
-लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
-हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस
-बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस
-डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
-टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस
-धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस
-देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस।