Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

अमृतसर में दो हवाला कारोबारी गिरफ्तार,17 लाख भारतीय रुपये और 04 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद

अमृतसर में दो हवाला कारोबारी गिरफ्तार,17 लाख भारतीय रुपये और 04 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद

Share this:

Chandigarh News : पंजाब पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर से दो हवाला ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे बड़ी मात्रा में भारतीय रुपये और अमेरिकी करेंसी बरामद की है। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि पकड़े गये आरोपितों की पहचान सुखजीत सिंह और रणबीर सिंह के तौर पर हुई है। ये दोनों आरोपित नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े अवैध वित्तीय लेन-देन में शामिल थे। यह गिरफ्तारी पुलिस स्टेशन घरिंडा द्वारा की गयी 561 ग्राम हेरोइन की जब्ती की जांच के दौरान हुई, जिसमें आरोपितों के हवाला नेटवर्क से जुड़े होने का खुलासा किया था। डीजीपी के अनुसार दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में नकदी और अन्य महत्त्वपूर्ण साक्ष्य बरामद हुए। इसमें पुलिस ने 17,60,000 रुपये, 4,000 अमेरिकी डॉलर और एक लैपटॉप जब्त किया, जिसमें लेनदेन से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी फीड है। पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ जारी है।

Share this:

Latest Updates