Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 8:09 PM

UKRAINE CRISIS : Indians को यूक्रेन से लाने के लिए एयर इंडिया के विमान ने भरी उड़ान, 20 हजार लोगों…

UKRAINE CRISIS : Indians को यूक्रेन से लाने के लिए एयर इंडिया के विमान ने भरी उड़ान, 20 हजार लोगों…

Share this:

Russia और Ukraine के विवाद से उत्पन्न संकट लगातार गहरा रहा है। संकट के हल के लिए यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) की इमरजेंसी मीटिंग चल रही है, लेकिन हालात में सकारात्मक बदलाव के आसार कम नजर आ रहे हैं। इस बीच यूक्रेन में रह रहे 20,000 भारतीयों के लिए राहत भरी खबर है। भारत सरकार ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया है। भारत ने 22 February से भारत-यूक्रेन के बीच तीन उड़ानें संचालित करने का फैसला ल‍िया है। जानकारी के मुताबिक सुबह, एयर इंडिया का विशेष विमान यूक्रेन रवाना कर दिया गया है। भारत ने इस विशेष अभियान के लिए 200 से ज्यादा सीटों वाले ड्रीमलाइनर बी-787 विमान को तैनात किया है।

विदेश मंत्रालय ने जारी की है एडवाइजरी

एयर इंडिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि 22, 24 और 26 फरवरी 2022 को भारत-यूक्रेन (बोरिस्पिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट) 3 उड़ानों का संचालन करेगी, बुकिंग एयर इंडिया बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से खुली हैं।
विदेश मंत्रालय की ओर से इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि यूक्रेन में लगातार बढ़ते तनाव और हालात की अनिश्चितता को देखते हुए अतिरिक्त फ्लाइट का प्रबंध किया गया है। एडवाइजरी में बताया गया है कि यूक्रेन की राजधानी कव से दिल्ली के लिए 25 फरवरी को सुबह 7 बजे, 27 फरवरी को सुबह 7 और शाम 7।35 बजे अतिरिक्त फ्लाइट संचालित की जाएगी।

Share this:

Latest Updates