Surat news, Gujarat news, national news, National update, Economic Crisis, 7 family members committed mass suicide : गुजरात के सूरत से दिल को झकझोर देनेवाली एक घटना सामने आयी है, जहां आर्थिक तंगी के चलते एक परिवार के सात सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। मृतकों में माता-पिता, पति-पत्नी और तीन बच्चे हैं। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्ट्या इनमें 06 लोगों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया, जबकि एक ने फंदा लगा कर आत्महत्या की। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये हैं। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आर्थिक तंगी का जिक्र है।
दिल को दहलानेवाली घटना
पालनपुर जकातनाका के समीप विद्याकुंज स्कूल के पीछे सिद्धेश्वर अपार्टमेंट के सी-2 ब्लॉक में शनिवार सुबह दिल-दहलानेवाली घटना सामने आयी। मनीष सोलंकी नामक फर्नीचर और बिल्डिंग के कांट्रेक्टर का घर का दरवाजा शनिवार सुबह देर तक नहीं खुला, तो पड़ोसियों ने मनीष के रिश्तेदारों को सूचना दी। रिश्तेदारों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर इसकी सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में जब दरवाजा खोला गया, तो घर के अंदर 07 शव इधर-उधर पड़े थे। इनमें 06 सदस्यों द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन करने की प्राथमिक जानकारी मिली है। एक सदस्य फंदे पर लटका पाया गया।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
अडाजण डीसीपी राकेश बारोट ने बताया कि इस मामले में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसकी असलियत जानने की तहकीकात की जा रही है। हालांकि सुसाइड नोट में किसी व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं बताया गया है। इनका फर्नीचर के कांट्रेक्ट से सम्बन्धित कारोबार था। बताया गया कि उसके साथ करीब 30-40 लोग काम करते थे। सूत्रों के अनुसार मनीष के काफी रुपये बाजार में लोगों के पास फंस गये थे। इधर, दीपावली को लेकर श्रमिकों और सामान वालों को रुपये देने का लगातार दबाव था। मृतकों में मनीष सोलंकी और उसकी पत्नी रीटा सोलंकी, मनीष के पिता कनू और माता शोभना, मनीष के 03 बच्चे दीक्षा, काव्या और कुशल हैं।