यूं तो पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा मेला पूरे देश में चर्चित है, लेकिन क्या आपको पता है बंगाल में अनोखा मछली मेला भी लगता है। जी हां पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मछली मेला हर साल लगता है। वहां आपको कई प्रकार की मछलियां खाने को मिलेंगी। बताते चलें कि पश्चिम बंगाल के लोगों का मुख्य भोजन मछली – भात है।
दुर्गापुर में आयोजित फैंसी मछली मेला लगा है। इसका नाम ‘मछली -चावल में बंगाली’ रखा गया है। इस मेले में रुई, कतला, वेटकी, पॉमफ्रेट, टंगरा, कतला समेत 22 प्रकार की मछलियों के अलग-अलग भोज्य पदार्थ तैयार किए जाते हैं और जिसे जो पसंद है उसे वह खाता है वह भी मुफ्त में। इस मेले में लोगों को अपने पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं।
वेलफेयर सोसाइटी करती है आयोजन
इस मेले का आयोजन प्रतिवर्ष दुर्गापुर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया जाता है। आयोजकों का कहना है कि कोरोना के कारण लोगों के मन में नकारात्मकता आ गई है। इसे दूर करने के लिए खास तौर पर मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में शहर के लोगों को शामिल होने की छूट है। मेले में भारी संख्या में लोगों का जुटान होता है। इस दौरान वे 22 प्रकार की मछलियों का स्वाद चावल के साथ लेते हैं। इसके लिए लोगों को पैसे खर्च भी नहीं करने पड़ते हैं। इस खास मेले का उदघाटन दुर्गापुर के मेयर अनिंदिता मुखर्जी, पूर्व महापौर और तृणमूल नेता अपूर्व मुखर्जी, नगर निगम, अध्यक्ष मृगेन पाल ने संयुक्त रूप से किया है।