Uttar Pradesh के मुजफ्फरनगर में 17 February को शहर थाना क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ पर दो स्कूली बसें आपस में टकरा गईं।
इस हादसे में एक छात्र और एक छात्रा समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक वाहन का ड्राइवर शामिल है। 7 अन्य बच्चों के घायल होने की भी सूूूूचना है। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
तेज रफ्तार के कारण हुई टक्कर
सभी गंभीर रूप से घायल बच्चों को रुड़की रोड स्थित एसडीएस अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया। एक छात्र और एक छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो सगे भाई छात्र तक्षिक मलिक और लक्षित मलिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल छात्र जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे की वजह बसों की तेज रफ्तार बताई जा रही है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और मिनी बस के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को हादसे की जानकारी दी और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।