Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

UP ELECTION : दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग जारी, कई जगह EVMने दिया धोखा, अब तक लगभग 12 परसेंट…

UP ELECTION : दूसरे चरण में 9 जिलों  की 55 सीटों पर वोटिंग जारी, कई जगह EVMने दिया धोखा, अब तक लगभग 12 परसेंट…

Share this:

Uttar Pradesh में 14 फरवरी को दूसरे चरण के तहत 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह से जारी है। आज सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोटिंग हो रही है। कई क्षेत्रों में इबीएम ने प्रारंभिक चरण में ही धोखा दे दिया। अमरोहा के गजरौला में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ। इसके अलावा बूथों पर सुबह से मतदाताओं की लंबी लाइन लगीं हैं। सुरक्षा भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। अब तक एवरेज लगभग 12 परसेंट मतदान होने की सूचना है।

ईवीएम खराब होने से अधिकारियों में मचा हड़कंप

अमरोहा के मंडी धनौरा विधानसभा क्षेत्र के गजरौला इलाके के कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एक स्थान पर चलने से पहले ही मशीन धोखा दे गई, जबकि अन्य पर मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद दिक्कत आई। गजरौला क्षेत्र का अटारी मुरीदपुर गांव मंडी धनौरा विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। यहां बूथ 369 पर मतदान शुरू होने से पहले ही ईवीएम खराब हो गई। गांव निवासी सोनू, आकाश, सचिन चौधरी, संजय सिंह, जयवीर, सिंह, पूजा देवी, अनिता देवी सहित कई वोटर मतदान करने पहुंचे। मतदान के लिए लाइन में लग गए, मगर पता चला कि ईवीएम खराब हो गई है। इस दौरान करीब एक घंटे मतदान बंद रहा। एसडीएम मंडी धनौरा अरुण कुमार ने बताया कि अटारी मुरीद पुर सहित कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने की जानकारी मिली थी। अटारी मुरीदपुर में 20 मिनट बाद मतदान शुरू हो गया।

बूथों पर वोटर्स को दिया गया मास्क

बूथ पर ही दिए गए मतदाताओं को मास्क
बरेली में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। वोट डालने को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। मतदान शुरू होने के साथ ही बिथरी के बूथ संख्या 168 पर ईवीएम में खराबी आने पर उसे बदलना पड़ा। मास्क लगाकर ना पहुंचने पर मतदाताओं को मास्क उपलब्ध कराए गए। मतदान केंद्र के बाहर खड़े वाहन पुलिस कर्मियों ने हटवाए। मोबाइल लेकर प्रवेश करने वालों के मोबाइल स्विच ऑफ कराकर बाहर रखने की हिदायत दी।

दिव्यांग को वोटिंग में जवान ने की मदद

रामपुर के मिलक विधानसभा क्षेत्र में शाहबाद क्षेत्र के बूथ पर मतदान को लेकर कतार लगीं हैं। बूथ पर जवान तैनात हैं। रामपुर की स्वार विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज में बने बूथ पर दिव्यांग मतदाता की जवान ने मदद की और उसे ट्राई साइकिल पर बैठाया।

Share this: