Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 3:30 PM

UP ELECTION : अयोध्या की गोसाईगंज सीट से सपा उम्मीदवार Arrest, BJP प्रत्याशी के समर्थकों…

UP ELECTION : अयोध्या की गोसाईगंज सीट से सपा उम्मीदवार Arrest, BJP प्रत्याशी के समर्थकों…

Share this:

Uttar Pradesh (यूपी) के अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अभय सिंह को पुलिस ने Arrest कर लिया है। अभय सिंह और बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी के समर्थकों में 18 February की देर रात भिड़ंत हुई थी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि अभय सिंह को 19 February की सुबह 4 बजे घर उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।

दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप

बताया जाता है कि अभय सिंह और आरती तिवारी के समर्थकों के बीच आमने-सामने आने पर भिड़ंत हो गई। अभय सिंह ने आरोप लगाया है कि उन पर जानलेवा हमला हुआ था। उनके गार्ड को पत्थर लगा है और सामने से फायरिंग भी की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि खब्बू तिवारी जेल में रहते हुए यह सब करवा रहे हैं। गौरतलब है कि खब्बू आरती के पति हैं। दूसरी तरफ आरती तिवारी के समर्थकों का कहना है कि सपा समर्थकों ने उनकी 4 गाड़ियों पर पथराव किया, जिससे गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।

Share this:

Latest Updates