Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 11:06 AM

UP ELECTION : 5वें फेज की 61 विधानसभा सीटों पर हुई 54 % वोटिंग, पिछली बार की अपेक्षा काफी…

UP ELECTION : 5वें फेज की 61 विधानसभा सीटों पर हुई 54 % वोटिंग, पिछली बार की अपेक्षा काफी…

Share this:

Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) में 5 पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी को शाम 6:00 बजे 12 जिलों की 61 विधानसभा की सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ओर से दी गई सूचना के अनुसार शाम 5:00 बजे तक वोटिंग 53.98% हुई है। यह वोटिंग साल 2017 के चुनाव की तुलना में साढे 4.5 % कम हुई है।

मतदान में चित्रकूट जिला सबसे आगे

बता दें कि इस चरण में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अयोध्या, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली सहित 12 जिलों में फैले कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। पांचवें चरण के मतदान में चित्रकूट जिला सबसे आगे दिख रहा है। वहां दोपहर 3 बजे तक 51.56 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. जबकि अयोध्या में 50.66, श्रावस्ती में 49.40 फीसदी, अमेठी में 46.42 फीसदी, बहराइच में 48.75 प्रतिशत, बाराबंकी में औसत मतदान 45.53 फीसदी, गोंडा में औसत 46.62 प्रतिशत, कौशांबी में 48.66 फीसदी, प्रयागराज में 42.62 प्रतिशत,सुल्तानपुर में 46.43 प्रतिशत औसत वोटिंग हुई है।

Share this:

Latest Updates