Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) में विधानसभा के पांच चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है। उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद है। छठे चरण के चुनाव प्रचार का काम पहली मार्च को समाप्त हो चुका है। इस चरण का मतदान 3 मार्च को होना है। इस बीच जिन चुनाव क्षेत्रों में मतदान होना है, वहां से हंगामे की खबरें आ रही हैं। ऐसी ही घटना में 1 मार्च को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और बीजेपी छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर कुशीनगर जिले के फाजिलनगर इलाके में हमले की सूचना है। बताया जा रहा है कि इस हमले में कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन मौर्य सुरक्षित हैं। इस हमले के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यह कहा कि बाकी 2 चरणों में बीजेपी को जीरो करके देंगे। एसपी मौर्य की बेटी और BJP सांसद संघमित्रा मौर्य ने भी कहा है कि इस घटना का जवाब चुनाव के दिन जनता देगी।
बीजेपी और सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट और पत्थरबाजी
जानकारी के अनुसार, जिस समय मौर्य का काफिला फाजिलनगर से निकल रहा था, उसी बीच बीजेपी और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इसके बाद मारपीट और पत्थरबाजी हुई। आरोप है कि इसमें कई सपा कार्यकर्ता जख्मी हुए और कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। बता दें कि फाजिलनगर सीट पर मौर्य का मुकाबला बीजेपी के सुरेंद्र कुशवाहा से है। इस घटना के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने बाजार में जाम भी लगा दिया था।