Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

UP ELECTION : 5वें पेज में 61 सीटों पर चल रही वोटिंग, दांव पर दिग्गजों की किस्मत, अब तक 22 % से …

UP ELECTION : 5वें  पेज में 61 सीटों पर चल रही वोटिंग, दांव पर दिग्गजों की किस्मत, अब तक 22 % से …

Share this:

Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को सुबह 6:00 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। 11:00 बजे तक 21.39% वोटिंग की सूचना मिल रही है। इस चरण के चुनाव में प्रदेश के कई दिग्गजों की अग्निपरीक्षा होगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं, तो इलाहाबाद पश्चिम से प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहाबाद दक्षिण से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मनकापुर सु. सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री चुनाव लड़ रहे हैं। इसी क्रम में प्रतापगढ़ सीट से कांग्रेस की प्रवक्ता आराधना मिश्रा मोना, कुण्डा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व चर्चित नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया, प्रतापगढ़ सदर से अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल, अमेठी से डॉ.संजय सिंह, बाराबंकी की जैदपुर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.एल.पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, मंझनपुर सीट से सपा के इंद्रजीत सरोज और करछना से सपा के उज्जवल रमण सिंह के भी भाग्य का फैसला आज हो जाएगा।

बीजेपी ने 2017 में जीती थी 38 सीटें

गौरतलब है कि साल 2017 में बीजेपी ने पूर्वी यूपी के इस क्षेत्र की 55 सीटों में से 38 सीटें जीती थीं, जबकि सपा ने 15 और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी। इस चरण की एक और सबसे चर्चित सीट अमेठी है जो कभी कांग्रेस पार्टी का गढ़ हुआ करती थी। गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी ने जीती थी। पांचवें चरण में 692 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP), समाजवादी पार्टी (SP), कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (BSP) में प्रमुख चुनावी मुकाबला है।

Share this: