Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 12:46 AM

UP, FIRE IN TRAIN : आग के गोले में तब्दील हो गईं सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर की दो बोगियां, मेरठ के दौराला स्टेशन…

UP, FIRE IN TRAIN : आग के गोले में तब्दील हो गईं सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर की दो बोगियां, मेरठ के दौराला स्टेशन…

Share this:

Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) में मेरठ के दौराला स्टेशन पर सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर की दो बोगियों में 5 मार्च की सुबह अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार देखते ही देखते दोनों बोगियां आग के गोले जैसी दिखाई पड़ने लगीं और जलकर खाक हो गईं। हैं। रेलवे के अनुसार इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हादसे के पहले यात्रियों ने समय रहते ट्रेन से उतरकर अपनी जान बचाई।

स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

ट्रेन से निकलने वाले धुआं और आग की लपटों के चलते इस दौरान स्टेशन के आसपास पूरी अफरी-तफरी मच गई। आग लगने पर तुरंत ही यात्रियों ने अन्य कोच से बाहर निकलना शुरू कर दिया। कोच में आग पूरी तरह फैल गई थी। आग लगने की वजह से यात्री अपनी सुरक्षा के लिए दौड़भाग करने लगे। कुछ यात्रियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। तेजी से भड़कती हुई आग और धुएं की वजह से यात्रियों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होने से कोच में आग लगी है। गनीमत यह रही कि ट्रेन दौराला स्टेशन पर खड़ी थी। अगर चलती ट्रेन में आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Share this:

Latest Updates